ahmedabad boeing 787-8 plane crash 23 year old cricketer dirdh patel died

Spread the love

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (787-8 Boeing Dreamliner) उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई थी. ये जहाज बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग के ऊपर गिरा, जिसमें प्लेन में बैठे 241 लोगों को मिलाकर कुल 275 लोगों की मौत हो गई. इसमें एक युवा क्रिकेटर (Dirdh Patel Cricketer) की भी मौत हुई है, जो इंग्लैंड जा रहे थे.

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में 23 वर्षीय दीर्घ पटेल भी शामिल हैं, जो इंग्लैंड में लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब (Leeds Modernians Cricket Club) के लिए खेलते थे. उन्होंने हडर्सफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. क्लब ने उनकी मौत पर श्रद्धांजलि दी.

इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की भी मौत हुई थी, जो अपने परिवार से मिलने के लिए इंग्लैंड जा रहे थे.

लीड्स के इस क्लब ने दीर्घ पटेल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. क्लब ने कहा कि वे उनकी मृत्यु की खबर से बहुत दुखी हैं. क्लब ने कहा, “क्लब में सभी की संवेदनाएं दीर्घ के परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ हैं.”

एरेडेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग के प्रवक्ता ने कहा कि “वह अपनी नई नौकरी में जम जाने के बाद खेल खेलना जारी रखना चाहते थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *