After Pahalgam terror attack should India play with Pakistan or not Gautam Gambhir gave the answer India@2047 Summit

Spread the love

Gautam Gambhir, India vs Pakistan: एबीपी के कार्यक्रम में टीम इंडिया के हेड कोच से पूछा गया कि क्या भारत को किसी भी वेन्यू पर, चाहे वो न्यूट्रल वेन्यू ही क्यों न हो, क्रिकेट खेलना चाहिए? इस पर गौतम गंभीर ने अपने दिल की बात कही. गंभीर ने कहा कि भारत को किसी भी वेन्यू पर पाकिस्तान से क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए. 

भारत-पाक मैच के सवाल को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, “मेरी पर्सनल राय है नहीं. लेकिन यह सरकार तय करेगी कि पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं, लेकिन कोई भी क्रिकेट मैच या कोई भी फिल्म हमारे लोगों से ज्यादा अहम नहीं हो सकती है. हमारे जवानों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं हो सकती है.”

कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या आप रोहित शर्मा और विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे पर ले जा रहे हैं. इस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा या विराट कोहली को टीम में लेना उनके बस में नहीं है क्योंकि टीम का चयन सिलेक्शन कमिटी करती है. गंभीर ने बताया कि एक कोच के तौर पर उनका काम सिर्फ स्क्वाड में से बेस्ट प्लेइंग-11 तैयार करने का होता है.

गंभीर ने कहा, “ये जो मान्यता बनाई हुई है कोच ही टीम तैयार करता है, इसे समाप्त किया जाना चाहिए. ना मुझसे पहले वाले कोच टीम का चयन करते थे और ना मैं ऐसा करता हूं. इस सवाल का जवाब मेरी तुलना में चयनकर्ता बेहतर तरीके से दे पाते.”

इसी इंटरव्यू में गंभीर से सवाल पूछा गया कि अफवाहें उड़ रही हैं कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कुछ अनबन चल रही है. इसका तीखे अंदाज में जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “मैं सबसे पहले पूछना चाहता हूं कि ऐसे सवाल करने वाले कौन लोग हैं? यह सिर्फ सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए बोली है.”

गंभीर ने कहा कि 2 महीने पहले टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उन्होंने कहा, “अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी ना जीतते तो न जाने मीडिया में मुझसे कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *