Affordable Bikes in Indian Market: भारतीय बाजार में एक आम आदमी को ऐसी बाइक की तलाश रहती है, जो किफायती कीमत के साथ ही अच्छा माइलेज भी देती हो. कई टू-व्हीलर्स कंपनियां ऐसी बाइक्स ऑफर भी करती हैं. इन बाइक्स की लिस्ट में हीरो, होंडा से लेकर टीवीएस की बाइक के नाम शामिल हैं.
अगर आप किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जिसकी कीमत कम होने के साथ ही माइलेज अच्छा हो, तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां हम आपको कुछ बाइक्स के ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि आपके लिए परफेक्ट च्वॉइस साबित हो सकते हैं.
Honda SP 125
बाइक की इस लिस्ट में पहला नाम होंडा SP 125 का है, जोकि एक शानदार बाइक है. होंडा की इस मोटरसाइकिल में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8 kW की पावर मिलती है और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. होंडा की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है. होंडा एसपी 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,468 रुपये से शुरू होकर 93,468 रुपये तक जाती है. ये बाइक ऑन-रोड 1.15 लाख रुपये में मिल जाएगी.
TVS Raider
टीवीएस रेडर भी एक दमदार बाइक है. ये मोटरसाइकिल छह वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस बाइक में एयर और ऑयल कूल्ड, सिंगल सिलेंडर SI इंजन लगा है, जिससे 8.37 kW की पावर और 11.75 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये बाइक 71.94 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. टीवीएस रेडर की एक्स-शोरूम प्राइस 97,850 रुपये से शुरू है. टीवीएस की ये बाइक ऑन-रोड 1.20 लाख रुपये में आ जाएगी.
TVS Apache RTR 160
टीवीएस अपाचे RTR 160 में SI, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से स्पोर्ट मोड पर 12.91 kW की पावर और रेन मोड पर 11.50 kW की पावर मिलती है. टीवीएस की ये मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. TVS Apache RTR 160 की एक्स-शोरूम प्राइस 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 लाख रुपये तक जाती है. इस बाइक की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो बाइक की प्राइस 1.49 लाख रुपये से शुरू है.
Hero Xtreme 125R
हीरो एक्सट्रीम 125R बेहतर माइलेज देने के साथ ही स्टाइलिश लुक के साथ आती है. इस बाइक में एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 11.4 bhp की पावर देती है और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. हीरो की ये बाइक 66 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. हीरो एक्सट्रीम 125R की एक्स-शोरूम प्राइस 96,425 रुपये से शुरू है. इस बाइक को ऑन-रोड 1.17 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
पाकिस्तान में किस क्रिकेटर के पास है सबसे महंगी कारों का कलेक्शन? यहां देखें पूरी लिस्ट
Leave a Reply
Cancel reply