aditya-pancholi-performs-special-puja-chintpurni-temple-suraj-pancholi-kesari-veer-success-update | चिंतपूर्णी मंदिर में आदित्य पंचोली ने करवाई पूजा: बेटे की फिल्म की सफलता के लिए ऑनलाइन दर्शन, कल होगी रिलीज – Shimla News

Spread the love

चिंतपूर्णी माता के ऑनलाइन दर्शन करते एक्टर आदित्य पांचोली।

बॉलीवुड मशहूर एक्टर आदित्य पंचोली ने अपने बेटे सूरज पंचोली की आगामी फिल्म “केसरी वीर” की सफलता के लिए हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करवाई है। अभिनेता ने पुजारी गगन कालिया के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन और हवन पूजन करवाया है। इसके

.

सोमनाथ मंदिर पर आधारित केसरी वीर फिल्म

“केसरी वीर” एक ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म सोमनाथ मंदिर पर आधारित है, जिसमें सुनील शेट्टी और आकांक्षा शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया। फिल्म में सूरज पंचोली हमीरजी गोहिल की भूमिका में हैं, जो तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़े थे, ताकि सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा की जा सके। सुनील शेट्टी राजा वगदाजी भील की भूमिका में हैं, जबकि विवेक ओबेरॉय ने नकारात्मक भूमिका निभाई है।

माता के दरबार में प्रार्थना की

फिल्म “केसरी वीर” 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आदित्य पंचोली ने माता चिंतपूर्णी की जय करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे की फिल्म की सफलता के लिए माता के दरबार में प्रार्थना की है। पुजारी गगन कालिया ने फिल्म का पोस्टर लेकर चिंतपूर्णी मां मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा-अर्चना करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *