Actress Tannishtha Chatterjee is in the fourth stage of cancer | कैंसर की चौथी स्टेज में हैं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी: कहा- पिता को भी कैंसर से खो दिया, बुजुर्ग मां और बेटी मुझ पर निर्भर हैं

Spread the love

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पार्च्ड, गुलाब गैंग और रोड जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 का कैंसर है। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया है कि बीते 8 महीने उनके लिए बेहद दर्दनाक रहे क्योंकि उन्होंने अपने पिता को भी कैंसर से खो दिया है। अब उनकी बुजुर्ग मां और 9 साल की बेटी उन पर आधारित हैं, लेकिन वो खुद भी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं।

तनिष्ठा चटर्जी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, ‘पिछले 8 महीने बेहद कठिन रहे हैं, यह कहना भी कम होगा। जैसे पिताजी को कैंसर से खो देना ही काफी नहीं था, ठीक 8 महीने पहले मुझे भी स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है। यह प्यार और ताकत के बारे में है। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर। लेकिन इन सबसे अंधेरे पलों में, मैंने प्यार का एक असाधारण रूप खोजा, वह प्यार जो सामने आता है, साथ खड़ा रहता है और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता।’

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह मुझे मेरे अद्भुत दोस्तों और मेरे परिवार में मिला, जिनके अटूट समर्थन ने मेरे सबसे कठिन दिनों में भी मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान ला दी। एक ऐसी दुनिया में जो तेजी से AI और रोबोट की ओर बढ़ रही है, वही सच्चा करुणा-भरा इंसान होना मुझे बचा रहा है। उनके मैसेज, उनकी मौजूदगी, उनकी इंसानियत, यही मुझे जिंदगी लौटा रही है।’

पोस्ट के आखिर में एक्ट्रेस ने लिखा, “फीमेल फ्रैंडशिप को सलाम, उस बहनचारे को जो मेरे लिए प्रचंड प्रेम, गहरी सहानुभूति और अटूट ताकत लेकर खड़ा रहा। आप जानती हैं आप कौन हैं और मैं आपकी तहेदिल से आभारी हूं।”

इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में तनिष्ठा बाल्ड नजर आ रही हैं। बता दें कि तनिष्ठा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मॉनसून शूटआउट, अभय देओल के साथ रोड और अनुपम खेर के साथ द स्टोरीटेलर में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *