actress naveena bole accused Sajid Khan for casting couch, sajid khan, naveena bole | ‘साजिद खान ने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा’: ​​​​​​​इश्कबाज एक्ट्रेस नवीना बोले ने कहा- किसी तरह घर से निकली, उन्होंने 50 कॉल किए

Spread the love

47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों का सामना कर चुके साजिद खान पर टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने संगीन आरोप लगाए हैं। नवीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साजिद ने एक बार उन्हें घर बुलाया था और उनसे कपड़े उतारने को कहा था।

हाल ही में सुभोजीत घोष को दिए एक इंटरव्यू में नवीना ने कास्टिंग काउच का खुलासा कर कहा, उनका नाम बहुत कंट्रोवर्सी में रहा है। मुझे नहीं पता मुझे उनका नाम लेना चाहिए या नहीं, वो बहुत बड़े डायरेक्टर हैं। वो एक डरावने इंसान हैं, मैं उनसे जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती। उनका नाम साजिद खान है। ग्लैडरेड्स (ब्यूटी पेजेंट) के बाद हम में से कई लोगों के पास आए। उन्होंने महिलाओं का अपमान करने में कई सीमाएं पार कीं। जब उन्होंने मुझे कॉल किया, मैं बहुत एक्साइटेड थी।

नवीना बोले इश्कबाज और मिले जब हम तुम जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं।

आगे नवीना ने बताया है कि घर बुलाकर साजिद ने उनसे कपड़े उतारने को कहा था। एक्ट्रेस ने कहा- उन्होंने मुझसे कहा, तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं। मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितना कंफर्टेबल हो। मैं 2004 या 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैडरेड्स किया था। वो उस समय हे बेबी बना रहे थे। ये मुलाकात ऑफिस में नहीं घर में हुई थी। खुशकिस्मती से कोई मेरा घर के बाहर इंतजार कर रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। उन्होंने कहा, तुम तो स्टेज पर बिकिनी पहनती हो।

नवीना बोले ने आगे कहा- मैंने उनसे कहा, सुनिए, मैं घर जाकर बिकिनी लेकर आती हूं, आप मुझे बिकिनी में देखना चाहते हैं ना। मैं यहां कपड़े नहीं उतार सकती। किसी तरह मैं वहां से निकली। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे 50 बार कॉल किया था कि मैं क्यों नहीं आ रही।

नवीना ने ये भी बताया कि एक साल बाद वो एक शो कर रही थीं। वहां साजिद ने उन्हें देखा और दोबारा रोल ऑफर किया। वो ये तक भूल गए थे कि एक साल पहले उन्होंने घर बुलाया था।

मीटू मूमेंट के समय फंसे थे साजिद खान

दरअसल, साल 2018 में साजिद पर 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिस वजह से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन साजिद को एक साल के लिए बैन कर दिया था।

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद पर हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में रानी ने बताया कि साजिद ने उन्हें घर पर बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की, जिसके बाद वो डर कर भाग गईं। इसके अलावा कनिष्का सोनी समेत कई एक्ट्रेसेस ने साजिद पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *