ओल्ड सुभाष नगर में संचालित कंट्रोल (राजेंद्र प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार) पर गुरुवार को खाद्य अमले ने छापा मारा। राशन लेने आए लोगों ने बताया- पिछले कई दिनों से उन्हें राशन नहीं मिला है। रोज आने पर कंट्रोल संचालक स्टॉक खत्म होने की बात कहते हैं।
.
कंट्रोल के अंदर पहुंची टीम नजारा देख हैरान हो गई। जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि जांच करने पर 55 क्विंटल गेहूं और 17.50 क्विंटल चावल पाया गया। चावल की 35 बोरी स्टॉक से ज्यादा निकलीं। लापरवाही बरतने पर कंट्रोल संचालक अशोक के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। कंट्रोल संचालक राशन किस वजह से नहीं बांट रहा था। इसके पीछे की वजह तलाशी जा रही है। उस पर जुर्माना होगा या दुकान सस्पेंड की जाएगी, इसके लिए मामला कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।
Leave a Reply
Cancel reply