Action taken against 261 drivers in Seoni | सिवनी में 261 वाहन चालकों पर कार्रवाई: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले से कोतवाली और यातायात पुलिस ने वसूला 1 लाख का जुर्माना – Seoni News Darbaritadka

Spread the love

सिवनी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर शनिवार रात में 261 वाहन चालकों से 1.12 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

.

एएसपी गुरुदत्त शर्मा और सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में टीम ने अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी और यातायात प्रभारी विजय बघेल के नेतृत्व में दोनों विभागों की टीमों ने मिलकर चेकिंग की।

बिना हेलमेट, अमानक नंबर प्लेट वालों पर कार्रवाई

पुलिस ने कई तरह के यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। इनमें बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले, अमानक नंबर प्लेट लगाने वाले, सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने वाले, बिना बीमा वाहन चलाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले शामिल थे।

पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी है।

गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अपील

पुलिस ने चालान काटने के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी। कोतवाली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठें। हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं और वाहन का बीमा जरूर करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *