Action taken after minister’s displeasure in Shivpuri | शिवपुरी में मंत्री की नाराजगी के बाद कार्रवाई: बिना अनुमति वृक्षारोपण कराने पर पोहरी जनपद सीईओ निलंबित – Shivpuri News Darbaritadka

Spread the love

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायत शिवपुरी जिले के पोहरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बिना विभागीय अनुमति के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर की गई

.

मंत्री पटेल ने जताई थी नाराजगी

गुरुवार को देवपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “तुम पूरे समय नौटंकी करने वाले लोग हो!” इसके बाद वे गुस्से में कार्यक्रम छोड़कर चले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विभागीय गाइडलाइन के विरुद्ध कार्यक्रम जनपद सीईओ ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया, जबकि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार वृक्षारोपण की निर्धारित तिथि 20 जून के बाद है। इस कार्यक्रम से आमजन को गुमराह किया गया और मीडिया में भ्रामक संदेश प्रसारित कराए गए।

विभाग ने इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए म.प्र. सिविल सेवा नियम, 1966 के तहत गिर्राज शर्मा को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भोपाल स्थित विकास आयुक्त कार्यालय निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *