Accused arrested for selling liquor near school | सागर में स्कूल के पास शराब बेच रहा आरोपी गिरफ्तार: बाघराज वार्ड में पुलिस की दबिश; 6 पेटी शराब जब्त, आरोपी को जेल भेजा – Sagar News Darbaritadka

Spread the love

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने स्कूल के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 6 पेटी शराब जब्त की है और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

.

पुलिस के अनुसार, मोतीनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलम स्कूल के पास, बाघराज वार्ड में स्थित एक मकान से अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर दबिश दी।

जैसे ही पुलिस पहुंची, आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलोक पिता सुखलाल अहिरवार (उम्र 38 वर्ष), निवासी बाघराज वार्ड बताया।

54 लीटर शराब जब्त, आरोपी को जेल भेजा

पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, जहां 6 पेटी लाल मसाला शराब (कुल 54 लीटर) बरामद हुई। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को थाने लाया और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि आरोपी आलोक अहिरवार अवैध रूप से शराब बेच रहा था, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास शराब कहां से आई और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *