abandoned rolls royce ghost worth 5 crore found rotting in pune open ground

Spread the love

Rolls-Royce Ghost In Pune: पुणे के एक खुले यार्ड में करोड़ों रुपये की बेशकीमती और लग्जरी कारें बिना देखभाल के यूं ही पड़ी हुई हैं. यह नजारा किसी कचरे के ढेर से कम नहीं लगता, लेकिन यहां कचरा नहीं, Rolls Royce Ghost, Mercedes Benz, Land Cruiser, Audi TT, Range Rover जैसी करोड़ों की कारें खड़ी हैं.

Rolls Royce Ghost लक्जरी से कबाड़ में तब्दील

वीडियो में सबसे पहले जो कार दिखाई देती है वह Rolls Royce Ghost Series II है, जिसकी हालत देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इस गाड़ी का बम्पर और बोनट टूटे हुए हैं, एक हेडलाइट गायब है, रियर विंडशील्ड भी टूटी हुई है और अंदर की सीटों पर मोटी धूल की परत जमी है. भारत में जिसकी कीमत 6 7 करोड़ रुपये तक होती है, वो कार अब खुले मैदान में कबाड़ जैसी हालत में पड़ी हुई है.

धूल फांक रही Mercedes, Audi और Range Rover 

वीडियो में अन्य महंगी कारों की हालत भी काफी खराब दिखती है. Mercedes Benz S Class की सस्पेंशन पूरी तरह बैठ चुकी है और इसकी बॉडी को भी नुकसान हुआ है. Range Rover Vogue की फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स गायब हैं, वहीं Audi TT का बोनट खुला हुआ है और रियर विंडो टूटी हुई है. Mitsubishi Pajero, Mahindra Scorpio और Range Rover Evoque जैसी गाड़ियां भी बिना देखरेख के यूं ही पड़ी हैं. यह साफ दिखाता है कि कैसे करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मेंटेनेंस के बिना कुछ ही समय में कबाड़ में तब्दील हो जाती हैं.

क्या है मामला ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सभी कारें 2022 में पुलिस की ओर से जब्त की गई थीं. इन्हें नानासाहेब गायकवाड़ और उनके बेटे के पास से बरामद किया गया था, जिन पर अवैध लोन स्कीम चलाने का आरोप है. जब्त होने के बाद कोर्ट केस खत्म होने तक इन गाड़ियों को यार्ड में ही छोड़ दिया गया, जिससे इनकी हालत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई.

रखरखाव न होने की बड़ी वजह

इन गाड़ियों का मेंटेनेंस इतना महंगा है कि लोग उन्हें रिपेयर कराने के बजाय अक्सर कबाड़ में छोड़ देते हैं. नए पार्ट्स मिलना मुश्किल और बहुत महंगा होता है. Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का मानना है कि इन कारों की रिपेयरिंग की लागत इतनी अधिक होती है कि कई बार वह कार की असली कीमत जितनी या उससे भी ज्यादा हो सकती है. साथ ही कोर्ट केस लंबा चलने के कारण ये गाड़ियां लंबे समय तक बिना किसी देखरेख के पड़ी रहती हैं.

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अधिकांश यूजर्स यह देखकर हैरान हैं कि Rolls Royce, Mercedes और Audi जैसी गाड़ियां भी यूं सड़ सकती हैं, मानो कोई उन्हें कचरे में फेंक गया हो.

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx MX5 का कौन सा वेरिएंट होगा वैल्यू फॉर मनी, खरीदने से पहले जान लीजिए पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *