ab de villiers special promise virat kohli and rcb put interesting stipulation rcb reach ipl 2025 final

Spread the love

AB Devilliers on RCB Final IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में बहुत अच्छी लय में दिखी है. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. आईपीएल 2025 सस्पेंशन झेलने के बाद दोबारा शुरू हो गया है, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ. अब आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस टीम को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है. उन्होंने RCB टीम से भारत वापस आने का वादा कर दिया है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है.

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 11 साल RCB के लिए खेले. बेंगलुरु के लिए खेले 156 मैचों में उन्होंने 4,491 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड भी बनाए. वो अपने करियर में कभी IPL का खिताब नहीं जीत पाए और 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लिया था.

मेरी बात नोट कर लें…

इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा, “मेरी बात नोट कर लें, RCB अगर फाइनल में जाती है तो मैं वहां टीम के साथ स्टेडियम में मौजूद रहूंगा. विराट कोहली के साथ मिलकर ट्रॉफी उठाने से अधिक गर्व की बात मेरे लिए दूसरी नहीं होगी. मैंने कई सालों तक इसका प्रयास किया था.”

एबी डिविलियर्स का ऐतिहासिक IPL करियर

एबी डिविलियर्स अपने आईपीएल करियर में 2 टीमों के लिए खेले. दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 28 मैचों में 671 रन बनाए, वहीं 156 मैचों में RCB का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें उन्होंने 4,491 रन बनाए थे. उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 184 मैचों में 5,162 रन बनाए थे. इस शानदार करियर में उन्होंने 3 सेंचुरी और 40 अर्धशतकीय पारी भी खेलीं. वो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल रहे. उनके नाम 251 सिक्स हैं.

यह भी पढ़ें:

नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग में मिली कितनी प्राइज मनी? 90.23 मीटर दूर भाला फेंक रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *