
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने बातों-बातों में पंत और अय्यर पर निशाना भी साधा है. उनका मानना है कि बुमराह सबसे महंगे खिलाड़ी होना डिजर्व करते हैं.

बुमराह ने गुजरात के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई ये मैच एकतरफा हार जाएगी. लेकिन बुमराह की धारधार गेंदबाजी की वजह से मुंबई ने मैच में जबरदस्त वापसी की.

गुजरात को एक समय सिर्फ 36 गेंदों में 49 रनों की जरुरत थी. वहीं उसके सिर्फ दो विकेट गिरे थे. क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल और शेरफेन रदरफोर्ड मौजूद थे. लेकिन इसके बाद बुमराह ने गिल को बोल्ड कर दिया.

इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने उनका साथ देते हुए रदरफोर्ड का विकेट चटकाया. बाद में बुमराह ने शाहरुख खान को बोल्ड कर मुंबई टीम की वापसी करा दी. लेकिन इसके बावजूद मुंबई ये मैच हार गई.

मैच खत्म होने के बाद जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए आकाश ने कहा कि बुमराह ने गेम चेंजिंग स्पेल डालने की आदत बना ली है. स्ट्रेटेजिक टाइम और बारिश के ब्रेक के ठीक बाद आते हुए, बुमराह ने गिल और शाहरुख को आउट किया, जिससे मुंबई की मैच में वापसी हुई.

आकाश ने इसके बाद कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि बुमराह को बाकी प्लेयर्स की तुलना में ज्यादा पैसा नहीं मिल रहा है. आकाश ने नाम नहीं लिया लेकिन लोगों का मानना है कि उन्होंने ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर पर निशाना साधा है. पंत को इस सीजन में 27 और अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. दोनों का ही इस सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा है.
Published at : 07 May 2025 09:53 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply