उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में में पर्यटकों को एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला। खितौली जोन के कुंभी कछार एरिया में एक बाघिन ने चीतल के बच्चे का शिकार किया। इस रोमांचक दृश्य का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
.
रॉ फिमेल बाघिन ने किया शिकार
8 साल की बाघिन को रॉ फिमेल के नाम से जाना जाता है। चीतल के बच्चे को शिकार के बाद मुंह में दबाकर जंगल की ओर चली गई।
खितौली कोर एरिया में अपना क्षेत्र बना चुकी इस बाघिन को देख पर्यटक हैरान रह गए।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश-विदेश में बाघों के लिए प्रसिद्ध है। इन दिनों बाघ और बाघिन अक्सर पानी के स्रोतों और ठंडे क्षेत्रों के आसपास दिखाई देते हैं। पर्यटक बाघों को देखने के लिए तालाब और सौसर के नजदीक सफारी का आनंद लेते हैं। यहां उन्हें बाघ, बाघिन और उनके शावकों के दीदार होते हैं।
Leave a Reply
Cancel reply