A moving Scorpio burnt to ashes in Rewa | रीवा में धू-धू कर जली स्कॉर्पियो कार: चालक और यात्रियों ने कूदकर बचाई जान; फायर बिग्रेड ने पाया काबू – Rewa News Darbaritadka

Spread the love

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार देर रात एक चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। गाड़ी में सवार लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

.

जानकारी के अनुसार, नगर के राज सिंह अपनी स्कॉर्पियो सिरमौर चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर के सामने अचानक गाड़ी के बोनट की तरफ से आग की लपटें निकलने लगीं। चालक और यात्रियों ने तुरंत गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

सड़क के दोनों तरफ लगा जाम

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *