A meeting was held in the Collectorate on the day of Hanuman Janmotsav, shopkeepers are protesting | हनुमान जन्मोत्सव के दिन कलेक्ट्रेट में रखी बैठक, दुकानदार कर रहे विरोध – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा की ओर से शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक यह बैठक सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक चलेगी। त्योहार के दिन रखी गई इस बैठक का विरोध किया जा रहा है। दरअसल, यह

.

ऐसे में बैठक में समस्त सहकारिता भंडार संचालकों के साथ ही पंचायत सचिव और सहायकों को बुलाया गया है। बैठक पांच अलग अलग पारियों रखी गई है। पहली पारी में सुबह 10 बजे से नगर निगम के वार्ड 1 से 28 , दूसरी पारी में सुबह 11 बजे से वार्ड 29 से 56, तीसरी पारी में दोपहर 12 बजे से 57 से 85 तक के प्रभारी और इन वार्डों में संचालित सहकारिता भंडार के संचालकों को बुलाया गया है। जबकि दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र फंदा और 3 बजे से बैरसिया नगर और ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सहकारिता भंडार के संचालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से 4 बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *