A goon did dirty act with a minor in Shajapur | शाजापुर में नाबालिग से गुंडे ने की गंदी हरकत: 14 साल की लड़की को परेशान कर रहा था अरबाज खान, हमेशा करता था पीछा – shajapur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता बस स्टैंड पर दुकान चलाती है। आरोपी अरबाज खान पिछले एक महीने से उसकी दुकान पर सिगरेट खरीदने आता था।

.

आरोपी लगातार पीड़िता को घूरता रहता था। वह दुकान से घर जाते समय भी उसका पीछा करता था। 27 अप्रैल 2025 को अरबाज ने पीड़िता के मोबाइल पर कॉल किया। पीड़िता ने बात करने से मना कर दिया।

अगले दिन शाम करीब 5 बजे जब पीड़िता दुकान से घर लौट रही थी, तब अरबाज ने फिर उसका पीछा किया। उसने पीड़िता से कहा कि वह उससे प्यार करता है। पीड़िता ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।

शुरुआत में पीड़िता ने डर के कारण यह बात घर पर नहीं बताई। बाद में हिम्मत जुटाकर उसने अपने पिता और भाई को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह परिजनों के साथ लालघाटी थाने पहुंची।

लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन मुजाल्दे ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अरबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *