.
रूठियाई के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक किशोरी की जान चली गई। विदिशा जिले के हमीदपुर गांव निवासी दारा सिंह लोधी अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ इंदौर से अशोकनगर स्थित ससुराल जा रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण वह ट्रक में घरेलू सामान लादकर पूरे परिवार के साथ ट्रक के पिछले हिस्से में बैठकर सफर कर रहे थे।
दारा सिंह की बड़ी बेटी पूनम, जो 12वीं की साइंस छात्रा थी, ट्रक से गिर गई। घटना उस वक्त हुई जब ट्रक नेशनल हाईवे-46 पर एक तेज स्पीड ब्रेकर पर उछला और पिता के हाथ से मोबाइल नीचे गिर गया। मोबाइल उठाने के प्रयास में झुकी पूनम ट्रक से असंतुलित होकर नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन वह एक घंटे तक नहीं पहुंच सकी।
हादसे के बाद परिवार की हालत अत्यंत दयनीय हो गई। आर्थिक तंगी के कारण वे बेटी के शव को विदिशा ले जाकर अंतिम संस्कार कराने में भी असमर्थ थे। जैसे ही यह मामला कलेक्टर किशोर कन्याल के संज्ञान में आया, उन्होंने तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा को मौके पर भेजा। तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस सोसायटी दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता और शव वाहन की व्यवस्था कराई गई।
Leave a Reply
Cancel reply