A farmer sleeping in the market was crushed by a loading tempo | मंडी में सोए किसान को लोडिंग टेम्पो ने कुचला: मंदसौर अश्वगंधा की उपज लेकर आए थे, राजस्थान का ड्राइवर हुआ फरार – Neemuch News Darbaritadka

Spread the love

शव को नीमच राज्य चिकित्सालय में रखा गया है।

नीमच की औषधि कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। मंदसौर जिले के बनी गांव निवासी 52 वर्षीय मोहनलाल पिता शोभाराम की लोडिंग टेम्पो से कुचलकर मौत हो गई।

.

मोहनलाल सोमवार को अश्वगंधा की उपज लेकर मंडी आए थे। देर रात होने के कारण वह मंडी प्रांगण में ट्रिपाल पर सो गए। सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेम्पो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय सो रहे मोहनलाल को कुचल दिया।

घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मोहनलाल को घायल अवस्था में देखा और एंबुलेंस को सूचना दी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने लोडिंग टेम्पो (RJ 14 GH 9863) को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

शव को नीमच राज्य चिकित्सालय में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *