A car hit the devotees going to the temple on foot | पैदल मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को कार ने मारी टक्कर: 5 साल के बच्चे सहित दो की मौत, 6 घायल; रायसेन के अमरावत में हादसा – Raisen News Darbaritadka

Spread the love

रायसेन के खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। शनिवार सुबह 8:55 बजे अमरावत के पास हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 वर्षीय पवन और 45 वर्षीय राजेंद्र शामिल हैं।

.

हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं। घायलों की पहचान रेखा (25), सुशीला बाई (50), दौलत भाई (45), पानबाई (40), समृद्धि (8) और प्रियंका (11) के रूप में हुई है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दुर्गाष्टमी पर माता के दर्शन करने जा रहे थे

सभी आठ श्रद्धालु रायसेन से 7 किमी दूर अमरावत गांव के रहने वाले है। सभी लोग दुर्गाष्टमी पर जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए अलसुबह पैदल निकले थे। इस दौरान भोपाल-सागर रोड पर स्थित अमरावत गांव के पास ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने कार को नकतरा में पकड़ लिया, चालक मोहन पिता किशन सिंह धाकड़ को हिरासत में लिया गया है।

घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

नवरात्रि में राेजाना पैदल जाते है भक्त

बता दें कि, खंडेरा में स्थित माता का मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालु पैदल दर्शन के लिए जाते हैं। नवरात्रि में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त पैदल दर्शन के लिए जाते है।

देहगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा ने बताया-

आज सुबह खंडेरा मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे और बुजुर्ग की मौत हो गई। चार महिलाएं और दो बच्चियों घायल हुई है। कार को सुल्तानपुर के पास से पकड़ लिया, चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *