A car hit a couple riding a bike in Gwalior | ग्वालियर में बाइक सवार पति-पत्नी को कार ने मारी टक्कर: उछलकर जमीन पर गिरे, दोनों की मौत; रिश्तेदारी से लौट रहे थे – Gwalior News Darbaritadka

Spread the love

ग्वालियर में मुरैना जिले के जौरा से अपने गांव करई पाटई लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। हादसा कांसेर रेलवे क्रॉसिंग के पास पनिहार में सोमवार रात करीब 8 बजे हुआ। सूचना मिलने पर पनिहार थाना पुलिस ने दं

.

श्यामलाल गौड़ अपनी पत्नी राजकुमारी, बेटे गोपाल और भाई रवि गौड़, सभी निवासी करई पाटई रोड, आसमानी माता मंदिर के पास, पनिहार, दो बाइक से मुरैना जिले के जौरा में रिश्तेदारी में फेरा करने गए थे। फेरा करने के बाद सभी लोग बाइक से ही घर लौट रहे थे।

गोपाल अपने चाचा रवि के साथ एक बाइक पर, जबकि श्यामलाल अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ दूसरी बाइक पर सवार थे। बाइक श्यामलाल चला रहे थे। जैसे ही श्यामलाल अपनी पत्नी को लेकर कांसेर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे, सामने से आ रही कार (क्रमांक MP07 ZD 3670) के चालक ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामलाल और राजकुमारी उछलकर दूर जा गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

अस्पताल लेकर पहुंचे तो हो चुकी थी मौत

गंभीर रूप से घायल माता-पिता को बेटे गोपाल ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस और 108 एंबुलेंस को फोन पर दी थी। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को घायल अवस्था में जेएएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद श्यामलाल और उनकी पत्नी राजकुमारी गौड़ को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। फिलहाल पुलिस ने बेटे की शिकायत पर फरार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *