Triptii Dimri replaces Deepika Padukone opposite Prabhas in Sandeep Reddy Vanga’s Spirit | संदीप वांगा की ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी की एंट्री: फिल्म में दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस, पहली बार पर्दे पर प्रभास के साथ आएंगी नजर

Spread the love

46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट से हटने के बाद, अब मेकर्स ने ऑफिशियली तृप्ति डिमरी के नाम की घोषणा कर दी है।

एक्ट्रेस ने भी इस बात को अपने इंस्टाग्राम पर कंफर्म कर दिया है। फिल्म में शामिल किए जाने के बाद तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। इस जर्नी में शामिल करने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा। आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

तृप्ति संदीप रेड्डी के साथ इससे पहले ‘एनिमल’ में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म ने उन्हें देश भर में पॉपुलर कर दिया था। ‘एनिमल’ की वजह से उन्हें नेशनल क्रश का टैग भी मिल गया था। यह पहली बार होगा जब तृप्ति डिमरी और प्रभास एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म की बात करें तो इस वक्त इसके प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

संदीप की पहली पसंद दीपिका पादुकोण थीं

बता दें कि पहले इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 के आखिरी में होने वाली थी लेकिन दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग टल गई थी। मां बनने के बाद अपने बिजी शेड्यूल के कारण दीपिका ने फिल्म करने मना कर दिया था। लेकिन संदीप को दीपिका ही चाहिए थीं इसलिए उन्होंने उनके हिसाब से शेड्यूल को बदला, जिसके बाद दीपिका ने फिल्म के लिए हामी भर दी थी।

कुछ ही दिन पहले ये खबर आई थी कि ‘स्पिरिट’ के लिए दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपए की फीस दी गई है। दीपिका की तरफ आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड रखी गई। दीपिका 2024 के सितंबर में मां बनी हैं इसलिए वो हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से संदीप खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने दीपिका को फिल्म से हटा दिया।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *