india tour of england 2025 squad bad news mohammed shami and jasprit bumrah may be out from team

Spread the love

IND vs ENG Test Squad: इंग्लैंड दौरे पर भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये शनिवार को पता चल जाएगा जब इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा. जसप्रीत बुमराह का नाम नए कप्तान के रूप में सामने आ रहा था लेकिन अब उनको और मोहम्मद शमी को लेकर जो खबर आई है, वो अच्छी नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी.

इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का काफी महत्त्व होता है, ये मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि शमी फिटनेस के कारण इस दौरे से बाहर ही रहेंगे जबकि बुमराह भी पूरे 5 मैच नहीं खेलेंगे. बुमराह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद वह सीधा आईपीएल में खेले, अभी वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों कि लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. 

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस अपडेट

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बताया है कि मोहम्मद शमी लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. उनके सभी 5 मैच खेलने की संभावना भी कम ही है. 

रिपोर्ट में जसप्रीत बुमराह को लेकर बताया गया कि वह बीसीसीआई को पहले ही सूचित कर चुके हैं कि उनका शरीर 3 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने में सक्षम नहीं है. 

अगर रिपोर्ट की मानें और बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे तो मुश्किल है कि उन्हें कप्तान चुना जाए. ऐसे में शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तान हो सकते हैं.

रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया गया कि, “मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना पूरा स्पेल डाल रहे हैं लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता नहीं जानते कि वह एक दिन में 10 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी कर सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों से मांग हो सकती है कि वह लम्बे स्पेल डाले, इसलिए कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते.”

मोहम्मद शमी के इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 180 गेंदें डाली, इसमें 337 रन दिए और सिर्फ 6 ही विकेट चटकाए. उनका इकॉनमी 11 से अधिक (11.23) का रहा. 

जून 2023 में खेला था आखिरी टेस्ट

शमी पिछले कई समय से चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून, 2023 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वह पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम 64 मैचों में की 122 पारियों में 229 विकेट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *