how much money ipl 2025 winner team gets know in rupees

Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 (IPL 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. वो चार टीमें कंफर्म हो चुकी हैं, जो प्लेऑफ में खेलेंगी. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी, इससे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी थीं. 4 में से 2 टीमें (RCB, PBKS) ऐसे हैं, जो अपने पहले खिताब की तलाश में हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम को कितनी धनराशि मिलेगी. यहां रनर-अप और अन्य 2 टीमों की इनामी राशि की जानकारी भी दी गई है.

मुंबई इंडियंस ने अभी तक 5 आईपीएल ख़िताब जीते हैं, गुजरात टाइटंस ने भी एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. लेकिन आरसीबी और पंजाब किंग्स पहले सीजन से खेल रही हैं लेकिन खिताब से दूर हैं. इस बार दोनों टीमें मजबूत नजर आ रही हैं. आईपीएल प्लेऑफ मैचों की बात करें तो इसकी शुरुआत 29 मई से होगी, फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल, फॉर्मेट

पहले आईपीएल प्लेऑफ के मैचों का आयोजन कोलकाता और हैदराबाद में होना था. आईपीएल स्थगित होने के बाद 25 तारीख को होने वाला फाइनल मैच 3 जून को तय किया गया, जिसके वेन्यू में भी बदलाव हुआ. अब फाइनल और क्वालीफ़ायर 2 कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा, जबकि क्वालीफ़ायर 1 और एलिमिनेटर मैच मोहाली में खेले जाएंगे.

  • क्वालीफ़ायर 1, 29 मई: अंक तालिका में टॉप 2 टीमों के बीच, (न्यू पीसीए स्टेडियम, मोहाली)
  • एलिमिनेटर, 30 मई : अंक तालिका में तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच (न्यू पीसीए स्टेडियम, मोहाली)
  • क्वालीफ़ायर 2, 1 जून: क्वालीफ़ायर 1 हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
  • फाइनल, 3 जून: क्वालीफ़ायर 1 और क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीमों के बीच (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

आईपीएल 2025 जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

आईपीएल 2025 जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की प्राइज मनी

  • उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
  • तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये
  • चौथे नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *