इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का पीएम मोदी पर विवादित बयान, कहा- ‘एक आदमी ने पूरे भारत को…’

Spread the love

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिपण्णी की है. उन्होंने कहा कि भारत एक व्यक्ति और उनकी राजनीति के हाथों बंधक बना हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार भारत के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं या ऐसा कुछ बोलने की कोशिश कर रहे हैं जिससे भारत में फूट पड़ सके.

अकमल ने ARY न्यूज पर समाचार एंकर वसीम बादामी द्वारा आयोजित एक शो में कहा, “हम भारत कई बार दौरे पर गए हैं. भारत अद्भुत लोगों का देश है. एक व्यक्ति अपनी राजनीति के लिए पूरे देश को दांव पर लगा रहा है. लोगों को तय करना होगा कि भारत के लिए क्या बेहतर है, देश को कैसे चलाया जाए, अर्थव्यवस्था को कैसे स्थिर रखा जाए और कैसे संबंध बनाए जाएं.”

यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दिनों से अधिक समय तक चले संघर्ष विराम के बाद हुए सीजफायर के बाद आई है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया था.

पाकिस्तान का झूठा दावा

इसके बाद पाकिस्तान ने बॉर्डर पर कई जगह नागरिक क्षेत्रों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने कई भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, जिनमें राफेल विमान भी शामिल है जबकि अभी तक भारतीय लड़ाकू विमानों को नष्ट करने का सबूत नहीं दिया है. भारत ने अपने हवाई ठिकानों को नुकसान पहुंचाए जाने के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

पहलगाम हमले के पीछे भी भारत को बांटने की थी साजिश

पहलगाम हमले के पीछे की साजिश भारत में हिन्दू-मुसलमान के बीच झगड़ा करवाना था, जिसे भारत सरकार और भारत के लोगों ने पूरी तरह फेल कर दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी शामिल थे. 

अब कमरान अकमल से लेकर शाहिद अफरीदी तक भारत के खिलाफ प्रोपगेंडे फैला रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *