lsg owner sanjiv goenka prediction turned out to be false after rishabh pant flop performance in ipl 2025

Spread the love

LSG Owner Sanjeev Goenka: सबसे बड़ा फ्लॉप, फिसड्डी, 27 करोड़ बेकार चले गए, ऋषभ पंत के लिए लोगों ने क्या कुछ नहीं कहा. पंत के लिए IPL 2025 का सीजन काफी खराब रहा है, जिसमें वो अब तक 11 पारियों में सिर्फ 135 रन बना पाए हैं. उनकी खराब फॉर्म SRH के खिलाफ मैच में भी जारी है, जिसमें वो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. आईपीएल 2025 के आंकड़ों ने संजीव गोयनका (LSG Owner Sanjiv Goenka) की एक पुरानी भविष्यवाणी को झूठा साबित कर दिया है.

संजीव गोयनका ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि पंत अगले 12-15 साल तक खेलते रहेंगे. लोग कहते हैं कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स बहुत सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. मैं भी मानता हूं कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं. मेरी बात नोट कर लें, 10 साल बाद लोग कहेंगे, माही, रोहित और ऋषभ.”

झूठी साबित हुई भविष्यवाणी

ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिली थी. उनका ना केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन फीका रहा है बल्कि कप्तान के रूप में भी वो कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. कहां संजीव गोयनका कहते थे कि 10 साल बाद पंत बहुत बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी बन चुके होंगे, लेकिन यह प्रिडिक्शन पहले ही साल में झूठी साबित होती दिख रही है. LSG के लिए प्लेऑफ में जाना भी मुश्किल हो रहा है.

IPL में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले हैं. SRH के खिलाफ मैच से पूर्व उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की, जिनमें से उनकी टीम 23 बार विजयी रही थी. वहीं IPL 2025 में अब तक उन्होंने 11 मैचों में LSG की कप्तानी की है, जिनमें से उनकी टीम सिर्फ 5 जीत दर्ज कर सकी है.

यह भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ ने खोया आपा! राजस्थान की 10वीं हार पर भड़के; बोले- हर बार एक जैसा पैटर्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *