Ahmedabad company took the contract to build Freegunj Bridge for Rs 58 crore, will complete it by December 2027 | अहमदाबाद की कंपनी ने 58 करोड़ में लिया फ्रीगंज ब्रिज बनाने का ठेका, दिसंबर 2027 तक करेंगे पूरा – Ujjain News Darbaritadka

Spread the love

फ्रीगंज ब्रिज के समानांतर (फोरलेन ब्रिज) का निर्माण अहमदाबाद की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी करने जा रही है। कंपनी ये 58 करोड़ रुपए में ये ठेका लिया है। ठेकेदार की टीम ने मौके पर आकर डेरा भी डाल लिया है। इधर, रेलवे आदि विभागों से सेतु शाखा ने सभी बिंदुओं पर

.

पुराने और नए शहर को जोड़ने के लिए वर्तमान में फ्रीगंज का ब्रिज ही प्रमुख है। 100 वर्ष पुराने इस ब्रिज की कई बार रिपेयरिंग हुई और इसे अब तक भी उपयोग लायक बनाए रखा है। इस बीच बढ़ते ट्रैफिक के दबाव के चलते इस ब्रिज के समानांतर एक अन्य ब्रिज बनाकर फोरलेन को बनाने की कवायद शुरू की गई। सरकार ने समानांतर ब्रिज के लिए टेंडर आमंत्रित किए। ठेका हुआ और निर्माण के लिए भूमि पूजन भी हुआ लेकिन इसके बाद ठेकेदार किन्हीं कारणों के चलते काम छोड़कर चला गया। ऐसे में जिम्मेदारों को पुन: टेंडर आमंत्रित करने पड़े।

शासन ने टेंडर कास्ट 71 करोड़ रुपए रखी थी। लोनिवि की सेतु शाखा के अधिकारियों को कहना है कि 2 मई को टेंडर कमेटी ने टेंडर का अनुमोदन कर दिया है। अहमदाबाद की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ये ठेका 58 करोड़ रुपए में लिया है। कंपनी की टीम ने टीन शेड से कार्यालय बना लिया है।

बोरिंग करवाने के अलावा मीटर कनेक्शन भी ले लिया है। इस तरह से अप्रत्यक्ष रूप से ठेकेदार ने मौकेे पर काम की शुरुआत कर दी है। शासन से ठेकेदार को जल्द ही टेंडर स्वीकृति पत्र जारी होकर वर्कऑर्डर हो जाएंगे। इधर, इस बीच सेतु शाखा के अधिकारियों ने ब्रिज बनाने की जद में आ रही रेलवे की जमीन को लेकर भी समन्वय बना लिया है। या​नी उम्मीद की जा रही हैं कि अब इस फोरलेन ब्रिज के निर्माण में कोई समस्या नहीं आएगी।

21.40 मीटर फोरलेन नुमा चौड़ा रहेगा ब्रिज: चामुंडा माता मंदिर के सामने स्थित नगर निगम के ​बगीचे से शुरू होगा, जो कि मक्सी रोड पर रोटरी के पास खत्म होगा। ये ब्रिज 21.40 मीटर फोरलेन नुमा चौड़ा रहेगा। ब्रिज के दोनों छोर पर चौराहे बनाने की जरूरत पड़ेगी तो उपलब्ध जमीन के हिसाब से डिजाइन तैयार करवाकर उन्हें बनाया जाएगा।

ब्रिज से यह होगा फायदा

  • ब्रिज पर आवागमन आसान होगा।
  • अक्सर जुलूस, चल समारोह और यात्राएं निकलने के दौरान लगने वाले चक्काजाम से निजात मिलेगी।
  • ब्रिज फोरलेन रहेगा। यानी इसे ट्रैफिक सुविधा की दृष्टि से दो भागों में बांटते हुए टू-टू लेन आने-आने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • विभिन्न तीज-त्योहार व अवसर विशेष दिन पर भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी।

अहमदाबाद की कंपनी माैके पर आ चुकी ^फ्रीगंज ब्रिज का निर्माण अहमदाबाद की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी करने जा रही है। इन्होंने 58 करोड़ में ठेका लिया है। ठेकेदार की टीम मौके पर आ गई है। दिसंबर 2027 में काम पूरा करने का लक्ष्य है। पीएस पंत, सेतु निर्माण, कार्यपालन यंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *