Suniel Shetty calls C-section delivery comfortable | सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन डिलीवरी को बताया आरामदायक: बेटी अथिया की नॉर्मल डिलीवरी को दिया साहसी करार; यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म करो

Spread the love

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सुनील शेट्टी हाल ही में नाना बने हैं। नाना बनने के बाद से उनकी खुशी छिपाए नहीं छिप रही है। एक्टर ने बेटी अथिया शेट्टी की मदरहुड जर्नी पर बात की। इस दौरान उन्होंने डिलीवरी के लिए नेचुरल तरीका चुनने के लिए अथिया की तारीफ की। साथ ही सिजेरियन डिलीवरी पर अपनी राय रखते हुए उसे कंफर्ट का मामला बता दिया।

सी-सेक्शन को लेकर उनकी की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, एक्टर को आउटडेटेड और असंवेदनशील बताया है।

हर कोई सी-सेक्शन चाहता है

न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सुनील कहते हैं- ‘आज के समय में जहां हर कोई आराम से सिजेरियन डिलीवरी से बच्चे को जन्म देना चाहता है, उसने ऐसा न करके नॉर्मल डिलीवरी को विकल्प चुना। मुझे याद है कि अस्पताल में हर नर्स और पेडिट्रिशियन ने कहा था कि वो जिस तरह पूरी प्रक्रिया से गुजरी, वो अविश्वसनीय है।’

इंटरनेट पर कई लोगों को यह कमेंट पसंद नहीं आया। क्रिटिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टर की आलोचना शुरू कर दी। एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा, ‘सी-सेक्शन का आराम! यह नया है!’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसमें गर्व करने वाली क्या बात है? इस तरह या उस तरह, बच्चा सुरक्षित होना चाहिए, मां सुरक्षित होनी चाहिए। बर्थ जर्नी सी-सेक्शन या नॉर्मल डिलीवरी के बारे में नहीं है। शर्म आती है उन लोगों पर जो अभी भी ऐसा सोचते हैं।’

एक यूजर ने लिखा- ‘केवल एक पुरुष ही यह सोचने का साहस कर सकता है कि सी-सेक्शन एक आराम है।’

अथिया की पेरेंटिंग देख हैरान हैं सुनील

इंटरव्यू में एक्टर बताते हैं कि डिलीवरी के दौरान अथिया की ताकत देखकर वह कितने प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘एक पिता के तौर पर यह बात मुझे बहुत प्रभावित कर गई।’

इसी इंटरव्यू में सुनील ने बताया कि किस तरह पेरेंटिंग के लिए अथिया का शांत अप्रोच ने उन्हें हैरान कर दिया है। वो कहते हैं- ‘वह बिल्कुल शानदार है। हर पिता अपनी बेटियों को छोटी बच्ची ही समझता है। मैंने भी ऐसा ही सोचा था। मुझे लगा था कि क्या वह मदरहुड को संभाल पाएगी, लेकिन वह अविश्वसनीय है! जिस तरह से उसने इस नई लाइफ को अपनाया है, चीजों को संभाला है और अपनी डिलीवरी को अंजाम दिया है, उससे मुझे बहुत गर्व महसूस होता है।’

उन्होंने यह भी बताया कि अथिया के साथ उनकी डिजिटल बातचीत अब पेरेंटिंग के इर्दगिर्द होती है। उनका इंस्टाग्राम फीड पूरी तरह से बच्चों के बारे में है। अब वो अथिया को बच्चों की देखभाल वाली रील भेजते हैं। वहीं, अथिया उन्हें ग्रैंड पेरेंट्स और ग्रैंड चिल्ड्रेन के बॉन्ड के बारे में रील भेजती रहती है।

बता दें कि एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के घर 24 मार्च को बेटी का जन्म हुआ था। कपल ने बेटी का नाम- इवारा विपुला राहुल रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *