KKR vs RCB Live Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आज शनिवार, 17 मई को IPL 2025 का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर एक बार आईपीएल की शुरुआत हो रही है. आज का मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में बारिश अचड़न ला सकती है. बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है.
पॉइंट्स टेबल RCB-KKR किस नंबर पर?
आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो आरसीबी इस सीजन दूसरे नंबर पर है और केकेआर 6वें पर है. कोलकाता की टीम अब तक 12 मैच खेल चुकी है, जिनमें टीम को 5 मैचों में जीत और 6 में हार मिली है. वहीं केकेआर का एक मैच ड्रॉ हुआ. टीम अब तक 11 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है. केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है. मैच के रद्द होने से भी कोलकाता की टीम का नुकसान है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक 11 मैच खेली है, जिनमें टीम को 8 मैचों में जीत हासिल हुई और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अगर बेंगलुरु आज का मैच जीत जाती है तो 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी और मैच 17 रद्द होने से भी RCB को कोई घाटा नहीं है. टीम 17 अंकों के साथ भी टेबल में टॉप पर आ जाएगी.
हेड टू हेड में कौन आगे?
कोलकाता और बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 35 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें केकेआर 20 बार जीती है, वहीं आरसीबी ने 15 बार कोलकाता को हराया है. वहीं कोलकाता की 20 जीत में से 12 बार जीत चिन्नास्वामी के मैदान पर ही आई हैं. अब तक के इतिहास में कोलकाता, बेंगलुरु पर हावी हुई है, लेकिन इस सीजन प्लेऑफ की रेस में RCB, KKR से आगे चल रही है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और वरुण सीवी.
इम्पैक्ट प्लेयर- हर्षित राणा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.
Leave a Reply
Cancel reply