हाई कोर्ट द्वारा नीट यूजी परीक्षा परिणाम पर रोक लगाए जाने के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को एक अंतरिम आवेदन दायर किया। इसमें मांग की कि इंदौर को छोड़ देशभर में परीक्षा परिणाम जारी करने की अनुमति दी जाए।
.
एनटीए की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले में दो दिन के भीतर विस्तृत जवाब प्रस्तुत करेंगे। इस पर हकोर्ट ने सवाल किया कि इंदौर के अलावा देश के और किन-किन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान समस्याएं आई। इस मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी।
Leave a Reply
Cancel reply