biggest reason behind virat kohli test retirement bcci took u turn captaincy snub reports

Spread the love

Virat Kohli Retirement From Test: 7 मई का दिन, जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि कम से कम विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर खेलेंगे, लेकिन रोहित के पांच दिन बाद ही ‘किंग कोहली’ ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. विराट इतिहास में टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे और वो अपने संन्यास के पीछे कई सवाल छोड़ गए हैं. अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि BCCI, विराट को दोबारा कप्तान बनाना चाहती थी लेकिन आखिरी मौके पर बोर्ड ने यू-टर्न ले लिया था.

विराट की रिटायरमेंट में BCCI का हाथ?

इंडिया टुडे के मुताबिक BCCI ने विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाने का हिंट दिया था. यह बात बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय की है, जिसमें भारत को 3-1 से हार मिली थी. रिपोर्ट में बताया गया कि, “विराट कोहली के करीबी बताते हैं कि उन्हें एडिलेड टेस्ट के बाद दोबारा कप्तानी दिए जाने का हिंट मिला था, लेकिन अचानक परिस्थितियां बदल गई थीं.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड टेस्ट तक भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबरी पर थे. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि विराट कोहली ने दोबारा कप्तान बनने की उम्मीद में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए मैच खेला था, मगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 3-1 से हार के बाद स्थिति पूरी तरह बदली हुई नजर आई.

विराट कोहली अब टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वो आने वाले समय में सिर्फ ODI मैच खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली इस बीच IPL 2025 में खेल रहे हैं और 17 मई को KKR के खिलाफ मैच में भी खेलेंगे. बता दें कि विराट अभी ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. वो अब तक 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं और सिर्फ 6 रन बनाते ही ऑरेंज कैप हासिल कर लेंगे.

यह भी पढ़ें:

इन दो भारतीय खिलाड़ियों की कप्तानी में सबसे ज्यादा प्लेयर्स ने किया टेस्ट डेब्यू, रोहित-कोहली लिस्ट में पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *