If the accused is not arrested then there will be agitation: Sharma | आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो किया जाएगा आंदोलन: शर्मा – Bhind News Darbaritadka

Spread the love

भास्कर संवाददाता| भिंड सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज और हिंदू धर्म के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मंगलवार देर शाम को परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उर्फ सोनू के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

.

वहीं उन्होंने टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने बताया कि 11 मई को आरोपी धर्मेंद्र जाटव निवासी नालीपुरा द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज और हिंदू धर्म के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी सोशल मीडिया टिप्पणी ब्राह्मणों को सबसे बड़ा जातिवाद वाला बताते हुए ब्राह्मणों को आतंकी बताते हुए उसने लिखा कि एक ब्राह्मण को मारने पर सरकार को एक लाख देना चाहिए।

वहीं उसने लिखा कि जो अपने आप को हिंदू बोलेगा, उसका मैं बुरा हाल करूंगा। उक्त आरोपी की टिप्पणी को लेकर जिले का समस्त ब्राह्मण समाज में आक्रोश हैं। अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो परशुराम सेना आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी। इस मौके पर राजमणि शर्मा, विमल जोशी, राजीव बरुआ, अजय शर्मा, मयंक दीक्षित, गिर्राज, सूरज बरुआ, शैलेंद्र मिश्रा, सूरज बरुआ, दीपू दुबे, राहुल शर्मा, संतोष त्रिपाठी, रिशेंद्र राजावत, गौरव तोमर, भूरे दीक्षित, कौशल, छोटू दुबे, शैलेंद्र भदौरिया, सौरभ राजावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *