} Last year 95% students passed, this time 89% | कक्षा-12वीं: पिछले साल 95% विद्यार्थी पास हुए थे, इस बार 89% – Sagar News Darbaritadka

Spread the love

6% गिरा, फिजिक्स के संख्यात्मक, कैमिस्ट्री में एमसीक्यू रहे बहुत जटिल

.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा-12वीं में जिले के 89% विद्यार्थी पास हुए हैं। बीते साल की तुलना में रिजल्ट में 6% की गिरावट आई है। वर्ष – 2024 के परीक्षा परिणाम में जिले के 95% विद्यार्थी पास हुए थे। फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषय के पेपर में विद्यार्थी सबसे ज्यादा फेल हुए हैं। इसमें थ्योरी की जगह न्युमेरिकल सवाल ज्यादा और कठिन पूछे गए। कैमिस्ट्री के बहु विकल्पीय प्रश्न आसान की जगह विस्तार से पूछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *