fact check mohammed shami announces test retirement after virat kohli and rohit sharma mohammed shami blasts retirement rumors

Spread the love

Mohammed Shami Test Retirement: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने महज 5 दिनों के अंतराल पर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है. अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित और विराट की देखादेख शमी ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है. इस दावे में कितनी सच्चाई है, इस पर खुद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया दे डाली है.

मोहम्मद शमी ने लिया संन्यास?

मोहम्मद शमी की रिटायरमेंट की खबर तब सामने आई जब एक भारतीय न्यूज वेबसाइट ने दावा किया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद मोहम्मद शमी भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर होने वाले हैं. यह भी कहा गया कि चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर सकते हैं. इस खबर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, लेकिन इसमें कितना सच है और कितना झूठ? इस बात पर से खुद मोहम्मद शमी ने पर्दा उठा दिया है.

क्या है सच?

मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद इस खबर का स्क्रीन शॉट साझा किया है. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया महाराज. मैं अपनी जॉब के दिन भी गिन लूं. मैं टेस्ट से रिटायरमेंट लूंगा या नहीं बाद में देखेंगे. आप जैसों ने हमारे भविष्य का सत्यानाश कर दिया है. कभी तो अच्छा बोल लिया करें. माफ कीजिएगा, यह आज की सबसे खराब खबर है.”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जसप्रीत बुमराह भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सारे टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं. अगर ऐसा है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. शमी अब तक अपने 64 मैचों के टेस्ट करियर में 229 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: जब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे विराट कोहली, तो क्या हुआ? PM मोदी के साथ मिलकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *