An acquaintance asked for 5 cars on commission | परिचित ने 5 कारें कमीशन पर मांगी, रख दी गिरवी: कहा था हर दिन दूंगा कमीशन; कुछ दिन बाद हो गया फरार – Indore News Darbaritadka

Spread the love

मामला भंवरकुंआ थाना क्षेत्र का है।

इंदौर की भंवरकुआ पुलिस इलाके में रहने वाले एक कार डीलर की शिकायत पर उसके परिचित के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी ने कमीशन पर कार देने की बात कही थी। बाद में उसने अपने दोस्तों के पास कार गिरवी रख दी।

.

2 महीने पहले दी थी कार भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि मोनेस जयसवाल ने शनिवार को अपनी शिकायत में बताया कि वह रेंट पर कार देने का काम करते हैं। ​​​​मेरी ​​​बडीज कार के नाम से दुकान है।

धार के धरमपुरी स्थित मोती कॉलोनी निवासी निखिल भावसार परिचित है। उसने कहा कि वह भी कार किराये पर चलाना चाहता है। जिसका कमीशन उसे हर दिन पहुंचा दिया करेगा।

करीब 2 माह पहले मोनेस ने अपनी 5 कारें उसे दे दी। इसका रेंट कुछ समय तक तो हर दिन आ जाता था लेकिन कुछ दिन बाद रेट देना बंद हो गया। उसे 4 मई को कॉल किया तो कहा कि सारी कार वापस कर देगा। इसके बाद 5 मई को उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।

घर खाली कर चला गया मोनेस ​​​​​​​ने बताया कि दिनभर फोन लगाने के बाद उसके घर मोनेस पहुंचा तो पता चला कि वह घर खाली करके चला गया। कुछ लोगों से उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि उसने कारे किसी रोहित परिहार और विजय नाम के लड़के को वापस की है।

इस मामले में पुलिस ने निखिल के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। बाद में उसके खिलाफ पुलिस ने अमानत में खयानत को लेकर केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *