भास्कर संवाददाता | शिवपुरी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शिवपुरी में दो दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे तेज आंधी चली, जिसकी रफ्तार करीब 60 किमी प्रति घंटा रही। इसके बाद 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई और चने-बेर आक
.
दक्षिणी इलाके में अधिक बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। कोलारस तहसील के कूड़ा राई गांव में भी ओलावृष्टि हुई, जबकि कोलारस नगर में बारिश दर्ज की गई। रन्नौद तहसील के कुसुअन गांव में बिजली गिरने से किसान पप्पन कुशवाह के खेत में रखा भूसा और लकड़ी जलकर राख हो गई। आज ऑरेंज अलर्ट, 7 मई तक यलो अलर्ट कोलारस में होती बारिश। मौसम केंद्र भोपाल ने 4 मई की सुबह 8 बजे तक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 50 से 60 किमी की गति से तेज आंधी, बिजली के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि 7 मई तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Leave a Reply
Cancel reply