1111 people forgot to apply for passport, now notices will be issued, 360 hid information about court cases | पासपोर्ट का आवेदन करके भूले 1111 लोग, अब नोटिस जारी होंगे, 360 ने कोर्ट केस होने की जानकारी छुपाई – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

प्रदेश में वर्ष 2024 में 2 लाख से अधिक पासपोर्ट बने। 1111 ऐसे आवेदक हैं, जो अधूरे दस्तावेज जमा करने के बाद भूल गए कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। उनकी फाइल होल्ड पर है। ऐसे आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय ने नोटिस जारी कर दूसरा मौका दिया है।

.

पासपोर्ट कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद यदि आवेदक अपना पक्ष रखने के लिए नहीं पहुंचते, तो उनकी फाइल बंद कर दी जाएगी। 389 आवेदकों ने आवेदन करने के बाद अपने दस्तावेज जमा नहीं किए थे। इसकी वजह से फाइल होल्ड हो गई थी। इनमें सबसे अधिक आवेदकों के प्रकरण पॉलिसी मैटर वाले थे, जिनके मामले कोर्ट में लंबित थे।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शीतांशु चौरसिया ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रकरण पुलिस एडवर्स रिपोर्ट के थे। इनमें से कई आवेदकों के खिलाफ पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हैं, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी पासपोर्ट अदालत को नहीं दी थी।

  • चौरसिया ने बताया कि 15 फीसदी प्रकरण ऐसे हैं, जिनमें आवेदक कहीं और रह रहे थे और पता स्थाई दिया। ऐसे में दिए गए पते पर पुलिस को जब आवेदक नहीं मिले, तो उनकी एडवर्स रिपोर्ट आई। ऐसे आवेदकों की संख्या तकरीबन 227 है।
  • पासपोर्ट अदालत में एक ऐसे पैरेंट पहुंचे, जिसमें पत्नी ने पति की अनुमति के बिना बच्चे के पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। इस मामले में पति ने आवेदन देकर अदालत को बताया कि उनका प्रकरण कोर्ट में है और बच्चे की कस्टडी का भी प्रकरण चल रहा है। पत्नी बच्चे को लेकर विदेश चली जाएगी, जिसके बाद वह बच्चे से नहीं मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *