shahid afridi statement on pahalgam attack says Indian cricket team does not come pakistan but kabaddi team comes | पहलगाम हमले पर ये क्या बोल गए अफरीदी, भारत से कहा

Spread the love

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सरकार हर क्षेत्र में पाकिस्तान को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में बीसीसीआई भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ और सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में है. कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि भारत और पाकिस्तान टीम को आईसीसी टूर्नामेंट के एक ग्रुप में शामिल ना किया जाए. इस बीच शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान समाने आया है.

पाकिस्तान हमेशा से की आतंकवाद को पनाह देने को लेकर दुनियाभर में बदनाम है. इसके विरोध में भारत अपनी टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए नहीं भेजता. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था लेकिन फाइनल समेत टीम इंडिया ने अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले थे. पाकिस्तान में अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेजने को लेकर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि आपकी कबड्डी टीम तो आ जाती है लेकिन क्रिकेट टीम क्यों नहीं.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा

पहलाम आतंकी हमले पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा, “पाकिस्तान हमारा दीन, इस्लाम अमन की बात करता है. हम भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाने की कोशिश करते रहें है. हमें वहां से हमेशा धमकी मिलती रही, हमें पता भी नहीं होता था कि हम वहां खेलने जाएंगे या नहीं. 2016 वर्ल्ड कप में मैं कप्तान था, लाहौर में हम थे और जानते ही नहीं थे कि भारत जाने के लिए हमारी फ्लाइट होगी या नहीं. इसलिए मैं कहता हूं कि स्पोर्ट्स डिप्लोमेसी बेस्ट होती है. आपकी कबड्डी टीम आ जाती है, क्रिकेट टीम नहीं आती. करना है तो पूरी तरह बंद करो नहीं तो मत करो.”

IPL में भी बैन है पाकिस्तानी प्लेयर्स

मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने फैसला किया था कि पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेगा, तब से ये नियम कायम है. भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेलता, लेकिन दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ती हैं. लेकिन अब बीसीसीआई ये भी नहीं चाहता.

बोर्ड की कोशिश है कि जितना संभव हो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से बचा जाए. इससे पाकिस्तान को नुकसान भी होता है, इसलिए वह लगातार कोशिश करता है कि भारत पाकिस्तान सीरीज आयोजित हो.

एशिया कप के लिए भारत आएगी पाकिस्तान?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई थी, लेकिन अब एशिया कप में टीम भारत नहीं आएगी. पाकिस्तान भी चाहता है कि उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर हो. एशिया कप में भारत पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं. इसलिए संभावना है कि अगर एक कोई टीम फाइनल में भी ना पहुंचे तो कम से कम 2 मैच इन दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे. अभी टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *