A free eye test camp was organized in Maharajpur, 1000 people were examined | महाराजपुर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा, 1000 लोगों की जांच हुई – Sagar News Darbaritadka

Spread the love

सागर| समाजसेवी अलकेश जैन के प्रयासों से महाराजपुर स्थित नई जैन धर्मशाला में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चित्रकूट के सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अनुभवी चिकित्सकों ने 1000 लोगों की आंखों की जांच की। जांच के बाद 500 लोगों को निशुल्क चश्

.

50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। अलकेश जैन ने बताया 23 मई को महाराजपुर में फिर से नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जो लोग इस बार जांच नहीं करवा पाए, वे अगले शिविर में निशुल्क जांच, चश्मा और दवाइयों का लाभ उठा सकते हैं।

शिविर में आदेश जैन, दीपेश जैन, ज्ञान मंदिर स्कूल के संचालक अश्विन पांडेय, पंकज जैन, अन्नू हर्रया, शोभित सिंघई, शोभित जैन, मनोज नामदेव, राजा गुप्ता, अवधेश राजपूत, प्रीतम राजपूत, सीताराम गुरु आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *