csk fan trolled for anti india act during srh vs mi match ipl 2025 chennai super kings tribute pahalgam terror attack victims

Spread the love

Tribute Pahalgam Attack Victims: 22 अप्रैल की तारीख, जिसे भारतवर्ष हमेशा याद रखेगा. इसी दिन कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. उससे अगले दिन यानी 23 अप्रैल को IPL 2025 में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शोक प्रकट करने के लिए मुंबई-हैदराबाद मैच के लिए कुछ अहम घोषणाएं की थीं. दरअसल मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले मैदान में मौजूद सभी लोगों ने 60 सेकंड तक खड़े होकर मृत लोगों के प्रति शोक प्रकट किया था, मगर एक फैन बैठा रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दिग्गज अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. यह मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस बीच सब लोग खड़े हुए थे, लेकिन CSK की जर्सी पहने हुए एक फैन बैठा रहा. रिचर्ड केटलबोरो ने कैप्शन में लिखा, “पहलगाम हमले के विरोध में सभी लोग एकजुटता से खड़े हैं, लेकिन एक फैन ने ऐसा नहीं किया. CSK के फैंस ही ऐसा क्यों करते हैं, मैं इसका जवाब जानना चाहता हूं.”

भड़क उठे फैंस

चेन्नई सुपर किंग्स, IPL इतिहास में सबसे बड़े फैनबेस वाली टीमों में से एक है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर CSK के कई सारे फैंस भड़क उठे हैं. एक फैन ने कहा कि सब लोग कोई खेलभावना नहीं बल्कि देशभक्ति और एकजुटता दिखाने के लिए खड़े हुए थे. उसे भी जरूर खड़ा होना चाहिए था. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि वो हमेशा से CSK का फैन रहा है, लेकिन आज वह शर्मसार हो गया है. उसने यह तक कि कह दिया कि वो किसी भी टीम को सपोर्ट करेगा, लेकिन अब कभी चेन्नई टीम को सपोर्ट नहीं करेगा.

मुंबई-हैदराबाद मैच की बात करें तो उसमें SRH की टीम ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने 16वें ओवर में ही 7 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया था. हैदराबाद टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह बहुत ज्यादा मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच मैच आज, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *