ishan kishan match fixing allegations on social media after controversial dismissal in srh vs mi match | IPL में फिर बवाल, ईशान किशन पर किसने लगाया बड़ा आरोप, कहा

Spread the love

Ishan kishan match fixing allegations: सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार गई. हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन ही बना पाई. इस पारी में सबसे विवादित विकेट ईशान किशन का रहा, जो बिना अपील के मैदान छोड़कर चले गए. पहले लगा कि उन्होंने खेल भावना दिखाई है, लेकिन रीप्ले में पता चला कि वह तो नॉट आउट ही थे तो फिर क्यों मैदान छोड़कर चले गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और उन पर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगने लगे.

कैसे आउट हुए थे ईशान किशन?

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा था, जिसके बाद ईशान किशन मैदान पर आए थे. पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर ने डाला, इस ओवर की पहली गेंद लेग साइड में आई जिसे ईशान ने खेलना चाहा लेकिन मिस हो गए और गेंद सीधा विकेट कीपर के हाथों में चली गई. ना तो गेंदबाज और ना ही विकेट कीपर ने कोई अपील की, क्योंकि सभी को लगा कि ये वाइड है.

अंपायर ने भी वाइड देने के लिए हाथ उठा लिया था, लेकिन अचानक वह हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि ईशान किशन तो पवेलियन की तरफ जा रहे हैं. मजबूरन अंपायर को भी आउट करार देना पड़ा. सभी को पहले लगा कि ईशान ने खेल भावना दिखाई है, लेकिन रीप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद और बल्ले का सम्पर्क तो हुआ ही नहीं था. फिर सवाल उठने लगे कि फिर क्यों ईशान अपने आप से मैदान छोड़कर चले गए.

ईशान किशन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

सोशल मीडिया पर ईशान किशन ट्रेंड करने लगे, कई लोगों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईशान तो मुंबई के 12th मैन बनकर खेल रहे थे. Cricket glimpse नाम के एक यूजर ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा, “मैच फिक्सिंग कुछ इस तरह होती है, कोई अपील भी नहीं करता. अंपायर वाइड का फैसला देने के लिए तैयार था लेकिन अचानक उसने अपनी उंगली उठाई और आउट दे दिया.” जयप्रकाश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिक्सर बनने के बाद, हमेशा फिक्सर ही रहता है. बल्ला नहीं, दस्ताने नहीं, अपील नहीं, इशान किशन बस आउट हो गए! अंपायर ऐसे खड़े रहे जैसे जोकर, मैच फिक्स हो गया हो.”

7 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस

144 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अच्छे से मैच को फिनिश किया. मुंबई ने लक्ष्य को 26 गेंद रहते हासिल किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *