ms dhoni drinks 5 litres milk a day makes lassi in washing machine ms dhoni addresses most ridiculous rumors

Spread the love

MS Dhoni Drinks 5 Litres Milk Everyday: यह किसने सोचा था कि पांच बार की चैंपियन टीम IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप हो जाएगी. यहां हम CSK की बात कर रहे हैं, जिसकी कप्तानी एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में आ गई है क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. चेन्नई फिलहाल पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में आखिरी स्थान पर है. एमएस धोनी हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जिसका वीडियो CSK फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें धोनी ने कहा है कि वो एक दिन में 5 लीटर दूध पी लेते हैं, लेकिन इस बात में कितना सच है, आइए जानते हैं.

इस कार्यक्रम में एमएस धोनी से सवाल पूछा गया कि ऐसी सबसे हास्यसपाद अफवाह कौन सी है, जो आपने अपने बारे में सुनी है. इसके जवाब में धोनी ने कहा, “यही कि मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं.” यहां तक कि कार्यक्रम का होस्ट भी धोनी का यह जवाब सुनकर चौंक उठा. एमएस धोनी ने आगे कहा कि वो शायद पूरे दिन में एक लीटर दूध पी लिया करते थे, लेकिन बाकी 4 लीटर किसी के लिए भी बहुत ज्यादा प्रतीत होता है.

वॉशिंग मशीन में बनाते हैं लस्सी

इसी कार्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी के सामने इस अफवाह का भी खुलासा किया गया कि वो वॉशिंग मशीन में अपने लिए लस्सी बनाते हैं. धोनी इस अफवाह को सुनते ही हंस पड़े और कहा कि असल में वो लस्सी पीते ही नहीं हैं.

कहां से उड़ी 5 लीटर दूध पीने की अफवाह?

एमएस धोनी ने साल 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. धोनी के खेलने के अंदाज में भर-भर कर जोश दिखाई देता था. उन दिनों अफवाह उड़ी थी कि धोनी एक दिन में 5 लीटर दूध पीते हैं, लेकिन उन्होंने अब इसे नकार दिया है. धोनी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन IPL में अब भी खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले CSK स्टार ने दिखाया बड़ा दिल, बांटे लाखों रुपये; जानिए क्यों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *