.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरचौली की छत से तीन सोलर प्लेट चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक सोलर प्लेट और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। जब्त सोलर प्लेट की कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई गई है।
वार्ड बॉय नीरज सिंह जाटव ने 18 अप्रैल को भांडेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शाम 6 बजे ड्यूटी खत्म कर केंद्र का ताला लगाकर घर चला गया था। 19 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे जब वह ड्यूटी पर लौटा तो देखा कि छत पर लगी 16 में से केवल 13 सोलर प्लेटें ही मौजूद थीं। तीन प्लेटें गायब थीं।
उसने एमपीडब्ल्यू जाहरसिंह को सूचना दी और गांव वालों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। चोरी की कीमत करीब 40 हजार रुपये आंकी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धर्मेन्द्र प्रजापति देवरा और सोफ्ता के बीच लल्लू पंडित की कोठी के पास खड़ा है। थाना प्रभारी कोमल परिहार ने टीम बनाकर रात 9 बजे दबिश दी। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी कबूल की। उसकी निशानदेही पर ठाकुरबाबा के चबूतरे के पास गेहूं के खेत से बजाज सीटी 110 मोटरसाइकिल और एक सोलर प्लेट बरामद की गई। ये सोलर प्लेंट युवक ने चोरी की थी जिसकी पूछताछ की गई और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
Leave a Reply
Cancel reply