Haj pilgrims will be given vaccine on 23rd April and will be given training | हज यात्रियों को 23 अप्रैल को लगाएंगे वैक्सीन, देंगे ट्रेनिंग – Barwani News Darbaritadka

Spread the love

.

जिला मुख्यालय पर हज 2025 के चयनित हज यात्रियों को शासन से उपलब्ध वैक्सीनेशन लगाने व स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने व हज ट्रेनर हाजी जाबिर शेख व जाबिर शेख टिंकू व हाजी सादिक खान द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इस संबंध व उनके स्वागत कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जिला हज कमेटी बड़वानी के जिला अध्यक्ष आदिल तिगाले व प्रदेश उपाध्यक्ष हज वेलफेयर सोसाइटी अब्दुल रहीम तिगाले ने बताया यह आयोजन 23 अप्रैल को राजघाट रोड बड़वानी पर स्थित रिसॉर्ट में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मप्र हज कमेटी भोपाल के अध्यक्ष रफत वारसी व एमके समीर, डॉ. हाजी अब्दुल रशीद पटेल, हाजी सादिक शेख, जेरे सदारत अब्दुल कादिर पटेल शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *