Why did Rahul Tewatia not let Jos Buttler complete his historic century answer to biggest question is found GT vs DC IPL 2025

Spread the love

Rahul Tewatia on Jos Buttler Century: आईपीएल 2025 में शनिवार को राहुल तेवतिया का मैजिक देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तेवतिया ने अपने अंदाज में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई. हालांकि, इसके बाद एक सवाल उठ गया कि आखिर क्यों राहुल तेवतिया ने जोस बटलर का शतक पूरा होने नहीं दिया. 

दरअसल, गुजरात को आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. राहुल तेवतिया क्रीज पर थे, दूसरी तरफ जोस बटलर 97 रनों पर थे, पहली गेंद पर सिक्स आया फिर भी तेवतिया ने सिंगल नहीं दिया. दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर तेवतिया ने मैच जिता दिया और बटलर ऐतिहासिक शतक से चूक गए. 

शनिवार को दिल्ली के खिलाफ गुजरात को अंतिम सात गेंदों में 11 रन चाहिए थे, और मिचेल स्टार्क को लास्ट ओवर फेंकना था. पिछले ही मैच में स्टार्क ने राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवर में आठ रन बचाते हुए सुपर ओवर तक मैच पहुंचाया था, और वहां भी दिल्ली को जीत दिलाई थी. 

तेवतिया 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए और एक रन लेकर 20वें ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रखी, जबकि जॉस बटलर 54 गेंदों में 97 रन पर नाबाद खड़े थे. तेवतिया ने फिर स्टार्क को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा और फिर अपने पैरों के बीच से चार रन का अंदरुनी किनारा निकालकर 204 रनों के लक्ष्य का पीछा चार गेंद शेष रहते पूरा कर लिया. 

तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाने के बाद कहा, “ऐसा नहीं था कि मुझे सिर्फ यॉर्कर की उम्मीद थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में यॉर्कर फेंकी और नौ (आठ) रन डिफेंड किए, मैं उम्मीद कर रहा था कि वो यॉर्कर पर टिके रहेंगे. मेरा मकसद बस गेंद को देखना और हिट करना था, चाहे वो लेंथ हो या यॉर्कर.”

तेवतिया ने बताया कि बटलर ने उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक वापस देने की बजाय शॉट खेलने के लिए प्रेरित किया. तेवतिया ने कहा, “उन्होंने (बटलर) मुझसे सिर्फ एक बात कही, जब आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. मेरे शतक की चिंता मत करना. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि तुम अपने माइंड में बहुत क्लियर हो. बस अपनी योजना को अमल में लाओ और शतक के बारे में नहीं, मैच जीतने पर ध्यान दो.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *