The fire of stubble moved towards the village, the fire brigade brought it under control, accident averted | गांव की ओर बढ़ी नरवाई की आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, हादसा टला – Ashoknagar News Darbaritadka

Spread the love

.

खेतों की नरवाई में लगी आग से शनिवार को क्षेत्र का एक गांव राख होने से बच गया। पुलिस व प्रशासन की सक्रियता से एक बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन यह स्थिति गंभीर है। दरअसल, शुक्रवार को 5 गांवों में आगजनी हुई और रोज यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह निश्चित रूप से खतरे की घंटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज की घटना ग्राम छपराई की है, जहां खेतों में लगी नरवाई की आग घरों को तक पहुंचती, इससे पहले ही उस पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस व प्रशासन ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और शाढ़ौरा सहित जिला मुख्यालय से भी दमकल बुलवाई गई। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। थोड़ी भी देर होती तो खेतों की यह आग पूरे गांव को भी अपनी चपेट में ले लेती, इसमें काफी जान-माल का नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जन व पशु हानि नहीं हुई।

शाढ़ौरा से करीब 10 किमी दूर छपराई गांव में सुबह करीब 11 बजे एक खेत की नरवाई में आग लगने की जानकारी सामने आई थी, इसके बाद शाढ़ौरा दमकल को सूचना दी गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती, तेज हवा के कारण सूखी नरवाई में आग तेजी से फैलती चली गई। आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार और थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाह भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग तेजी से फैल रही थी जिसे रोक पाना एक दमकल के बस में नहीं था इसी के चलते अशोकनगर से एक दमकल और बुलाई गई।

समय रहते काबू पाया ^तहसील क्षेत्र के छपराई गांव में खेतों से आग घरों के निकट तक पहुंच गई थी, जिसपर समय रहते काबू पा लिया। कोई जन व पशु हानि नहीं हुई है। हलका पटवारी द्वारा जांच कराई जा रही है। -लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार, तहसीलदार, शाढ़ौरा बड़ा हादसा बच गया ^क्षेत्र में नरवाई में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं। छपराई में बड़ा हादसा बच गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -सत्येंद्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी, शाढ़ौरा

दोनों दमकलों के कर्मचारियों ने आग को बुझाने में अपनी पूरी जान लगा दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक आग गांव के बिल्कुल नजदीक पहुंच गई थी। यदि थोड़ी भी देर होती तो आग गांव को भी अपने चपेट में ले में लेती और बड़ा हादसा हो जाता। इस आग में खेत के बीच बनी एक झोपड़ी और उसमें रखा सामान ट्यूबवेल के पाइप, केबल एवं भूसा आदि जलकर खाक हो गाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *