Saud Shakeeel Slowest Innings PSL 2025: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी संभव है. करीब 50 साल पुरानी बात है जब 1975 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ODI मैच में सुनील गावस्कर ने ओपनिंग करते हुए 174 गेंदों में सिर्फ 36 रन बनाए थे. अब पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान साउद शकील ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 40 रन बनाए, जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है. आमतौर पर 40 रनों की पारी को टी20 क्रिकेट में बड़ा योगदान माना जाता है, लेकिन शकील आखिर ट्रोल क्यों हो रहे हैं? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
कप्तान बना सबसे बड़ा दुश्मन
कराची किंग्स ने मैच में पहले खेलते हुए 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था. किसने सोचा होगा कि साउद शकील टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेल अपनी ही टीम के सबसे बड़े दुश्मन बन जाएंगे. दरअसल 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए ओपनिंग साउद शकील और फिन एलन ने की थी.
एक छोर से ग्लैडिएटर्स की टीम लगातार विकेट गंवाती जा रही थी, लेकिन कप्तान शकील धीमे अंदाज में खेलने में मग्न थे. गौर करने वाली बात यह रही कि साउद शकील नाबाद पवेलियन लौटे. ग्लैडिएटर्स ने सभी 20 ओवर बैटिंग की, जिनमें शकील 40 गेंद खेलकर सिर्फ 33 रन बना पाए. पारी की शुरुआत करने और पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद कप्तान साउद शकील केवल 33 ही रन बना पाए.
PSL इतिहास का सबसे कम स्ट्राइक रेट
PSL इतिहास की किसी पारी में कम से कम 40 गेंदों का सामना करते हुए साउद शकील अब सबसे धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कराची किंग्स के खिलाफ उन्होंने 82.50 के बेहद धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. यह शर्मनाक रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के नाम था, जिन्होंने 2023 में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ मैच में 97.87 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Playoffs Scenario: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने चाहिए पॉइंट्स? कौनसी टीम है दावेदार, जानें सब कुछ
Leave a Reply
Cancel reply