virat kohli interview with jatin sapru forget his first ipl wicket do you know whose batsman Kohli took his first wicket in ipl

Spread the love

किसी भी क्रिकेटर के लिए डेब्यू मैच, डेब्यू शतक, अर्धशतक या पहली विकेट लेना ऐसे लम्हे होते हैं जिन्हे वह कभी नहीं भूलता, लेकिन विराट कोहली उस बल्लेबाज का नाम भूल गए, जिन्हे आउट कर उन्होंने IPL में अपना पहला विकेट लिया था. वैसे भी कोहली ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते, वह एक प्रॉपर बल्लेबाज हैं लेकिन कभी-कभार वह गेंदबाजी भी करते हैं. कोहली तो भूल गए थे लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने आईपीएल में पहला विकेट किस बल्लेबाज का लिया था? चलिए आपको बताते हैं.

विराट कोहली उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जो पहले संस्करण से आईपीएल में खेल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उनके नाम 259 मैचों की 251 पारियों में 8253 रन बनाए हैं. विराट के नाम आईपीएल में 4 विकेट भी हैं. उन्होंने अपना पहला विकेट पहले ही सीजन में लिया था.

विराट कोहली भूले बल्लेबाज का नाम

IPL 2025 के बीच जतिन सप्रू ने विराट कोहली का एक इंटरव्यू लिया, इसमें उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कोहली से कई सवाल पूछे. उन्होंने एक सवाल में पूछा कि आईपीएल में आपने पहला विकेट किस बल्लेबाज का लिया? इस पर कोहली ने फाटक से हर्षल गिब्स कहा, जो गलत था. इसके बाद उन्होंने रवि तेजा का नाम लिया, लेकिन जतिन ने इसे गलत बताते हुए कहा कि डेकन चार्जर्स के खिलाफ 2009 में (हालांकि विराट ने वो विकेट 2008 में लिया था). कोहली ने वेणुगोपाल राव और फिर एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया लेकिन ये सभी गलत थे.

विराट कोहली ने IPL में पहला विकेट किस बल्लेबाज का लिया था?

विराट कोहली के आईपीएल में गेंदबाजी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 251 गेंदें डाली है, इसमें उन्होंने 368 रन दिए हैं. आईपीएल में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 2/25 का है. ये उसी मैच का है, जिसमें कोहली ने अपना डेब्यू आईपीएल विकेट लिया था. इस मैच में कोहली ने कुल 2 बल्लेबाजों को आउट किया था.

विराट कोहली ने आईपीएल में पहला विकेट श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा सिल्वा का लिया था, वह कैच आउट हुए थे. कोहली ने इसके बाद इसी मैच में रवि तेजा को बोल्ड किया था. इससे पहले वह 3 मैचों में गेंदबाजी कर चुके थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. चमारा सिल्वा और रवि तेजा के आलावा विराट कोहली ने आईपीएल में ब्रेंडन मैकुलम और रिद्धिमान साहा को आउट किया है. उनके आईपीएल में कुल 4 विकेट हैं.

एक और सवाल पर अटके विराट कोहली

जतिन ने विराट से इसके बाद पूछा कि आपने आईपीएल में अपनी कप्तानी की शुरुआत किस टीम के खिलाफ की थी. तो विराट ने याद करते हुए कहा कि शायद 2013 लेकिन जतिन ने तुरंत विराट कोहली को टोकते हुए कहा कि नहीं 2011 है. तो इस पर कोहली भी चौंक गए, उन्होंने कहा “मुझे याद ही नहीं है.” 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान आईपीएल में अपना पहला मैच 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. उन्हें कप्तान का मौका इसलिए मिला था क्योंकि टीम के कप्तान डेनियल विटोरी घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे. कोहली आरसीबी के फुल टाइम कप्तान 2013 में नियुक्त किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *