.
फिल्म “कुछ तो बोल” का पोस्टर 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया गया। इस मौके पर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। फिल्म में दीपिका चिखलिया, रुशाद राणा, युक्ति कपूर और अनुष्का दुबे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुजीत कुमार ने किया है। निर्माता रामपाल सिंह पठारिया हैं। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौजूद रहे।
उन्होंने फिल्म के उद्देश्य की सराहना की और टीम को शुभकामनाएं दीं। फिल्म बच्चों को गुड टच और बैड टच की समझ देने पर आधारित है। इसका मकसद बच्चों को अपनी बात खुलकर कहने के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर लेखक डॉ. जीवन एस. रजक, गायक डॉ. विजय सक्सेना, सहनिर्माता कृष्णा घाड़गे और एम के आर्ट्स की टीम से पवन मालवीय, नीरज राय, कमलेश खातरकर, रामेन्द्र तोमर और विनोद भी मौजूद रहे। फिल्म का पोस्टर आकर्षक है। फिल्म “कुछ तो बोल” की रिलीज़ तिथि जल्द घोषित की जाएगी। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Reply
Cancel reply