dc vs mi pitch report of arun jaitley stadium new delhi batting or bowling ipl records and head to head stats

Spread the love

DC vs MI Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज डबल हेडर का दूसरा मैच खेला जाएगा. मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली का इस होम ग्राउंड पर ये इस सीजन का पहला मैच है. चलिए जानते हैं यहां की पिच का मिजाज कैसा रहेगा? दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और इस स्टेडियम का पिछला IPL रिकॉर्ड कैसा है.

इस सीजन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक कोई मैच नहीं हारा है. 4 में से 4 मैच जीतकर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर है. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की हालत अच्छी नहीं है, उसने 5 में से 4 मैच हारे हैं और अंक तालिका में 9वें नंबर पर है.

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम IPL रिकार्ड्स

दिल्ली के इस स्टेडियम में आईपीएल में कुल 89 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 42 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 46 बार जीती है. टॉस जीतने वाली टीम 45 और टॉस हारने वाली टीम 43 बार जीती है.

  • सबसे बड़ा स्कोर: 266 (SRH ने DC के खिलाफ)
  • सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी: क्रिस गेल और ऋषभ पंत (128-128 रन)
  • सबसे अच्छा स्पेल: लसिथ मलिंगा: 5/13 (MI के लिए DC के खिलाफ)

DC vs MI हेड टू हेड आंकड़े

  • कुल मैच: 35
  • दिल्ली ने जीते- 16
  • मुंबई ने जीते- 19

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दिल्ली के स्टेडियम की बॉउंड्री छोटी है, इसलिए यहां बल्लेबाजों को यहां अधिक मदद मिलती है. आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही रहेगा. स्पिनर्स के मुकाबले आज तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 210 के आस पास स्कोर बनाया जाए. 200 से कम का लक्ष्य हासिल करने में यहां कोई समस्या नजर नहीं आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *